रविवार, 5 नवंबर 2017

हाथों की उंगलियों पर बने चक्र से जाने अपना भाग्य

हाथों की उंगलियों पर बने चक्र से जाने अपना भाग्य

   
हाथों पर बनी हर रेखा का अपना ही महत्व होता है। इन रेखाओं के माध्यम से भाग्य को जाना जाता है। लेकिन उंगलियों पर बने चक्र पर कम ही लोगों का ध्यान जाता है। जानिए आपके हाथ की उंगलियो के चक्र क्या कहते हैं।
अगर किसी व्यक्ति की अंगुलियों में सिर्फ एक ही चक्र का निशान हो तो, ऐसा व्यक्ति चालाक तथा अवसर को भुनाने वाले होता है।

अगर किसी इंसान की उंगलियों में दो चक्र हों तो ऐसे शख्स की समाज में तारीफ होती है। ऐसे लोगों को जीवन में सभी तरह के सुख के साधन मिलते हैं। साथ ही ऐसे लोग खूबसूरत भी होते हैं।

जिन लोगों की तिन उंगलियों में चक्र का निशान हो वो लोग अपना अधिकतर समय भोग-विलास में व्यतीत करते हैं। इनका पारिवारिक जीवन सुखी नहीं रह पाता।

अगर किसी व्यक्ति  की अंगुलियों में चार चक्र के निशान हो तो, वह व्यक्ति अपने कार्यो में निरंतर संघर्ष करते है, परन्तु उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं हो पाती है। ऐसे लोग अपने जीवन में कई बार अपमान भी सहते है। इन लोगों का 50वर्ष के उपरान्त ही समय अच्छा होता है।

अगर किसी व्यक्ति की अंगुलियों में पांच चक्र के निशान हो तो ऐसे लोग अपनी विद्वता से समाज का कल्याण करते है। जैसे-सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, अधिवक्ता, कथावाचक आदि होते है।

अगर किसी व्यक्ति की अंगुलियों में 6 चक्र के निशान हो तो, वह लोग बौद्धिक होते है। ये अच्छे पद पर आसीन होकर सुखपूर्वक जीवन व्यतीत करते है, परन्तु इनका दांप्तय जीवन दुःखमय रहता है।

अगर  किसी व्यक्ति की अंगुलियों में 7 चक्र के निशान हो तो, ऐसे लोग पहाड़ों की खूब यात्रा करते है तथा अपने साहस व पराक्रम के बल से शीघ्र ही अपने लक्ष्य को को प्राप्त कर लेते है। ऐसे लोग यात्राओं से भी धन कमाते है।

अगर किसी व्यक्ति  की अंगुलियों में 8 चक्र के निशान हो तो, वह लोग मेहनत तो अत्यधिक करते है, परन्तु उनको सफलता न के बराबर ही मिलती है। ये लोग निम्नकोटि का कोई भी कार्य न करें तो बेहतर होगा।

अगर किसी व्यक्ति की अंगुलियों में 9 चक्र के निशान हो तो, ऐसे लोग उच्च पद को प्राप्त कर सुखमय जीवन व्यतीत करते है। ये लोग समाज में कुछ ऐसा कार्य भी करते है जिससे इनको पुरस्कार मिलते है।

अगर किसी व्यक्ति की अंगुलियों में 10 चक्र के निशान हो तो ऐसे लोग राजा के समान जीवन व्यतीत करते है। ये लोग राज्य के सलाह, मन्त्री, सेनापति, राज्यपाल या मुख्यमन्त्री होते है।


बुधवार, 1 नवंबर 2017

चीनी किट बता रही है लड़का होगा या लड़की


अब लिंग की जांच सिर्फ अल्ट्रासाउंड से ही नहीं हो रही है। खून की जांच से भी लिंग का पता लगाया जा रहा है। चीन की प्रतिबंधित किट से भारत में लिंग की जांच का खेल चल रहा है। गुपचुप तरीके से चीनी किट भारत में खपाई जा रही है। हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में किट पकड़ी गई हैं।
अप्रैल 2017 में हरियाणा और मुंबई समेत दूसरे राज्यों में चीनी किट से गर्भ में पल रहे शिशु का लिंग पता करने का घिनौना खेल चल रहा है। अकेले हरियाणा में गर्भस्थ का लिंग पता करने के 80 मामले प्रकाश में आ चुके हैं। 10 से ज्यादा लोगों पर कानूनी कार्रवाई हो चुकी हैं। इंडियन फेडरेशन ऑफ अल्ट्रासाउंड इन मेडिसिन एंड बायोलॉजी (आईएफयूएमबी) के सदस्य डॉ. अतुल कुमार अग्रवाल ने बताया कि चीन से आयतित किट से न सिर्फ लिंग निर्धारण हो रहा है बल्कि गर्भ का चिकित्सीय समापन भी हो रहा है। उन्होंने बताया कि गर्भस्थ के खून के नमूने से उसके लिंग का पता लगाया जा रहा है। खून की दो बूंद किट पर रखी जाती है। नतीजा सामने आ जाता है। चिकित्सा विज्ञान में इसे फिटल हीमोग्लोबिन जांच कहते हैं। इसके अलावा किट के साथ मुहैया कराई जा रही दवा से कोख में ही लड़कियों की हत्या किए जाने की भी आशंका है। उन्होंने बताया वे खुद भी हरियाणा सरकार और वहां के स्वास्थ्य महानिदेशक को भी पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि पत्र में प्रतिबंधित चीनी किट की बेच-खरीद पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017

रेलवे का ऐलान, 1 नवंबर से नई समय सारणी के साथ होंगे कई बड़े बदलाव

रेलवे का ऐलान, 1 नवंबर से नई समय सारणी के साथ होंगे कई बड़े बदलाव


रेल मंत्रालय 1 नवंबर से बड़ा फेर-बदल करने की तैयारी में है। रेलवे ने बयान जारी किया है कि 1 नवंबर से लंबी दूरी वाली 700 ट्रेनों की यात्रा अवधि कम की जा रही है। साथ ही 48 पुरानी ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेन में बदला जायेगा और कुछ ट्रेनों की एवरेज स्पीड बढ़ाकर 55 किलोमीटर प्रतिघंटा या उससे ज्यादा की जाएगी।
आपको बता दें कि इंदौर, महू से आने-जाने वाली 7 ट्रेनों का समय बदल दिया गया है। ऐसा करने के पीछे रेल मंत्रालय की मंशा है कि ट्रेनें देरी से न पहुंचे। वहीं कुछ ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जा रही है।
इससे पहले अप्रैल से अब तक जितनी भी नई ट्रेनें चलीं हैं, जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं और ट्रेनों के नंबर बदले गये हैं, उन्हें भी नए टाइम-टेबल में शामिल किया गया है।
भारतीय रेलवे की नई समय सारणी लागू होने के बाद उधमपुर ट्रेन सुपरफास्ट हो जाएगी। मंत्रालय की तरफ से इसकी स्पीड बढ़ाई जाएगी।
गौरतलब है कि इन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस, 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस, 12427 रीवा एक्सप्रेस, उधमपुर एक्सप्रेस, 15548 एलटीटी-जयनगर, 12168 वाराणसी-एलटीटी और 14115 हरिद्वार एक्सप्रेस हैं।

आप पार्टी करेंगी छत्तीसगढ़ बदलबो संकल्प यात्रा का अरपा तट से शुभारम्भ

बिलासपुर। प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव पास आ रहा है वैसे वैसे राजनीति का पारा गरमाते जा रहा है। जिसमे आम आदमी पार्टी भी अपनी रणनीति के तहत पीछे नही है।


1 से 20 नवंबर तक पार्टी के द्वारा छत्तीसगढ़ बदलबो संकल्प यात्रा कर आगामी चुनाव में अपनी रणनीति की चर्चा कर रही है। आम आदमी पार्टी राज्य की राजनीति में व्यवस्था परिवर्तन को लेकर बहुत ज्यादा संवेदनशील है। आप पार्टी ने आज पुनः पत्रकारवार्ता में प्रदेश की सभी राजनैतिक दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी दल आपस मे भ्रष्टाचार के मुददो को दबाने का लगातार प्रयास कर रहे है। जिससे जनहित के मुद्दे पीछे छूट चुके है। भाजपा, कांग्रेस एवं जोगी कांग्रेस को एक ही थाली के चट्टे बट्टे की भूमिका में बताया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुई आम आदमी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल सिंह बघेल ने बताया कि 1 नवंबर से प्रारंभ आम आदमी पार्टी की छतीसगढ़ बदलबो संकल्प यात्रा का शुभारंभ बिलासपुर की अरपा नदी के तट से होगी तथा अरपा नदी के जल का छिड़काव जिले की आठो विधानसभा में किया जायेगा। प्रेसवार्ता में पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग ने बताया कि 1से 20 नवंबर की यात्रा के साथ साथ पार्टी का सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। जिसके लिए आप पार्टी ने तीन मिनट का एक ऑडियो का विमोचन किया जिसमें प्रदेश के किसानों और रोजगार देने की प्रशंसा विद्यमान है।

C D काण्ड में मंत्री राजेश मूणत पर लगाये गंभीर आरोप

प्रेसवार्ता में पार्टी के कोषाध्यक्ष अनिल सिंह ने मंत्री राजेश मूणत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने मंत्री को बचाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। आप पार्टी ने CD नकली होने के दावे को सिरे से खारिज करती है। सीबीआई जांच पूरी होने तक मंत्री राजेश मूणत को मंत्रीपद से इस्तीफा देकर नैतिकता का परिचय देना चाहिए था।

सोमवार, 30 अक्तूबर 2017

क्यों हम दोस्तों की समस्याएं तो सुलझा लेते हैं, अपनी नहीं ?

क्यों हम दोस्तों की समस्याएं तो सुलझा लेते हैं, अपनी नहीं ?





साइकोलॉजिकल साइंस पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन रिपोर्ट में व्यक्तिगत आदर्शो और तर्क के बीच संबंध की पड़ताल की गई है। कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू के एलैक्स हूइन ने कहा, हमारे निष्कर्षो से पता चलता है कि वे लोग जो सच्चे मकसदों को महत्व देते हैं, खुद के लिए बुद्धिमानी से तर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं और व्यक्तिगत पक्षपातों से पार पा सकते हैं। अध्ययन में विश्वविद्यालय के 267 छात्रों को शामिल किया गया था। एक दूसरे ऑनलाइन अध्ययन में भी इसी तरह के नतीजे आए।
शोधकर्ताओं ने इस बात का पता लगाया है कि हम अक्सर दूसरे लोगों की समस्याएं सुलझाने में तो सफल रहते हैं, लेकिन अपनी खुद की समस्याओं का हल नहीं कर पाते, चाहे वह समस्या प्यार संबंधी हो या कार्यस्थल के तनाव से जुड़ा। शोधकत्र्ताओं का कहना है कि जहां हम अपने दोस्तों की समस्याओं पर बुद्धिमानी के साथ और पूरी निष्पक्षता से ध्यान देते हैं, हम अपनी खुद की समस्याओं को व्यक्तिगत, दोषपूर्ण, भावनात्मक तरीके से देखते हैं।

लड़की की ना हो सके आधार से पहचान, सिर के साथ हथेली काट ले गए बलात्कारी

लड़की की ना हो सके आधार से पहचान, सिर के साथ हथेली काट ले गए बलात्कारी

उत्तर प्रदेश के औरया शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां गांव के खेत में एक युवती की लाश मिली. खेत में युवती के शव की खबर जंगल में आग की तरह फैलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन युवती का सिर और दोनों हथेलियां कटी मिलीं. ये है मामला

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर गांव का है. जहां खेत में एक युवती का शव दो टुकड़ों में मिला है. युवती के शरीर पर मात्र अंडरगारमेंट्स ही थे. उसका शव उल्टा पड़ा हुआ था. सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसपी संजीव त्यागी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच की.

रेप की आशंका

शव की हालत और मौके पर खून पड़ा होने के कारण ग्रामीण युवती के साथ रेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि युवती का किसी बड़े घराने से संबंध लग रहा है. वहीं आशंका है कि कोई बाहरी इस घटना को अंजाम देकर भाग निकला है.

सर और हाथ काटकर ले गये साथ

ग्रामीणों के मुताबिक, हत्यारे ने बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम दिया है. जो युवती को मारने के बाद, उनके हाथ के पंजे और उसका सिर भी काटकर अपने साथ ले गए. आशंका है कि हत्यारों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया होगा. इसके बाद पहचान मिटाने के लिए नृशंस तरीके से उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

रविवार, 29 अक्तूबर 2017

छत्तीसगढ़ मुस्लिम विकास संघ ने किया हाजियों का इस्तकबाल मुल्क के लिए मांगी अमन चैन की दुआ

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ मुस्लिम विकास संघ के तत्वाधान में आयोजित हाजियो के इस्तकबालिया कार्यक्रम में जिले के हाजियो और उमरा में जाने वाले हाजरिनो का पूरे अदब और एहतराम से इस्तकबाल किया गया तथा मुल्क में अमन व सुकून के लिए खुदा से दुआ मांगी गई।

मालूम हो कि लगातार 20 सालो से जिले में हर साल जब हाजियो का जत्था मक्का और मदीने से हज करके आता है तो सभी हाजियो के सम्मान में छत्तीसगढ़ मुस्लिम विकास संघ के द्वारा इस्तकबालिया प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है।इसी क्रम में आज नगर के ईदगाह मैदान में इस साल हज करके आये सभी हाजियो एवं उमरा में जाने वाले हाजरिनो का शाल और गुलपोशी से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सभी ने जोहर की नमाज़ अदा की गई और मुल्क ए हिंदुस्तान में अमन व सुकून के लिए परवरदिगार से दुआ माँगी गई।

जिसके बाद छत्तीसगढ़ मुस्लिम विकास संघ के पदाधिकारी ने सभी हज़रात और ख़्वातीनों का इस्तकबाल किया गया। छत्तीसगढ़ मुस्लिम विकास संघ के अध्यक्ष सय्यद निहाल ने बताया कि हज करके आये हाजियो की सेवा करना प्रत्येक मुस्लिमो को करना पुण्य होता है जिससे खुदा की रहमत पाने का एक जरिया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी हाजियो और उमरा में जाने वाले हाजरिनो के लिए भोजन व्यवस्था के साथ साथ नाथ कवानी का भी इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी सैफुद्दीन,मशहूर शायर मंसूर अली राही , शेख गफ्फार, सहजादी कुरैशी,हाजी रफीक रंगराज, तखतपुर नगर पंचायत सभापति मुकीम अंसारी के अलावा 70 हाजियो के साथ उमरा में जाने वाले हाजरिनो की भारी तादाद देखने को मिली।

शनिवार, 28 अक्तूबर 2017

इन बीमारियों को दूर रखने में बहुत मददगार है काली चाय

इन बीमारियों को दूर रखने में बहुत मददगार है काली चाय



पूरी दुनिया में लोग चाय को बड़े शौक से पीते हैं। चाय भी बहुत अलग-अलग स्वाद और प्रकार की होती हैं जो अपने-अपने फायदे के लिए पूरी तरह जानी जाती हैं लेकिन क्या आप काली चाय के सभी फायदों के बारे में जानते हैं। काली चाय आपको कई तरह की गंभीर बीमारियों से दूर रखनें में बहुत मददगार साबित हो सकती है। आज हम आपको काली चाय के हैरान कर देने वाले कई सारे फायदों के बारे में बताएंगे…
1 हृदय के लिए फायदेमंद :- काली चाय दिल के लिए बहुत अधिक फायदेमंद साबित होती है। इसमें मौजूद फ्लेवेनॉयड्स एलडीएल होता है जो हृदय की धमनियों को स्वस्थ रखने में बहुत मदद करता है।
2 कैंसर :- अगर काली चाय को आप प्रतिदिन अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो ऐसे में आप कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से अवश्य ही बच सकते हैं। काली चाय शरीर में कैंसर कोशि‍काओं को पूरी तरह खत्म करती है।
3 मोटापा करें कम :- यह आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बहुत कम करती है, जिससे आपका वजन धीरे-धीरे अवश्य ही कम होने लगता है। इसके अलावा इसमें फैट बहुत ही कम मात्रा में होता है, जो मोटापा नहीं बढ़ाता और वजन कम करने में भी आपकी बहुत अधिक मदद करता है।
4. त्वचा :- काली चाय का सेवन करने से यह आपकी त्वचा को पूरी तरह संक्रमण से बचाती है और चेहरे की झुर्रियों को भी पूरी तरह दूर करती हैं।
5. दिमाग के लिए :- दिन में तकरीबन 4 कप काली चाय का सेवन तनाव को कम करने में बहुत सहायक है। यह दिमाग को पूरी तरह तेज करती है और याददाश्त को भी पूरी तरह बढ़ाती है।

सेक्स सीडी केस: पत्रकार विनोद वर्मा को रायपुर लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच

सेक्स सीडी केस: पत्रकार विनोद वर्मा को रायपुर लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच


दिल्ली के पास गाजियाबाद से गिरफ्तार हुए वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड के दौरान रायपुर ले जाया गया। क्राइम ब्रांच पुलिस टीम उन्हें शनिवार देर शाम माना पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची।
पुलिस जब उन्हें पुलिस स्टेशन ले जा रही थी इसी दौरान वर्मा ने पत्रकारों की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि, 'यह सिर्फ एक छोटा आईसबर्ग है, केवल झलक है।'
दरअसल यह बात उन्होंने छत्तीसगढ़ के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत पर जारी 'सेक्स सीडी' के बारे में कही है। माना जा रहा है कि वर्मा का मतलब है कि सच्चाई का बहुत छोटा सा हिस्सा सामने आया है।
वर्मा ने आईसबर्ग की तुलना करते हुए कहा है कि जिस तरह आईसबर्ग ऊपर छोटा सा दिखता है लेकिन बर्फ का पहाड़ पानी के अंदर होता है, वैसे ही सच्चाई का बहुच छोटा हिस्सा सामने आया है।
बता दें कि विनोद वर्मा को ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद वर्मा ने कहा था कि उनके पास छत्तीसगढ़ के मंत्री की 'सेक्स सीडी' है इस वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। 
उनकी गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के भूपेश बघेल ने कथित तौर पर एक सीडी जारी की है, जिसमें मंत्री कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं

शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2017

प्रधान आरक्षक की पिटाई मामले में समझौते का दबाव बनाने थाना पहुंचे नेता

प्रधान आरक्षक की पिटाई मामले में समझौते का दबाव बनाने थाना पहुंचे नेता

बिलासपुर। तोरवा थाना परिसर में घुसकर प्रधान आरक्षक की पिटाई करने के मामले में आज पकड़े गए एक आरोपी को छुड़ाने भाजपा नेता अशोक विधानी समर्थकों के साथ फिर से तोरवा थाना पहुंचे और मामले में पुलिस पर समझौता का दबाव बनाया गया जिसपर पुलिस ने समझौते से इनकार करते हुए आरोपी को छोड़ने से मना कर दिया।

ज्ञात हो कि बीते बुधवार की रात 10:30 बजे के करीब हेमूनगर निवासी अनिल कुमार रोहरा अपने साथियों के साथ तोरवा थाना पहुंच कर शिकायत की जांच नहीं करने का दबाव बनाते हुए हंगामा करने लगा जिसपर थाना स्टाफ के द्वारा हंगामा करने  मना किया इसी बीच अनिल कुमार रोहरा ने थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक लव सिंह ध्रुव की पिटाई कर दी और थाने में जमकर तोड़फोड़ भी कर दी। यही नही प्राप्त सूत्रों की माने तो आरोपी द्वारा जब थाने में तोड़फोड़ कर रहा था तब एक महिला आरक्षक अपने मोबाईल से आरोपी का वीडियो बना रही थी वीडियो बनाते हुए देख आरोपी ने महिला आरक्षक का हाथ पकडकर मोबाईल छिनने का प्रयास किया था। जिसके बाद मारपीट करने वाले युवकों ने नगर निगम के सभापति अशोक विधानी को लेकर थाने पहुंच गए। जहां अशोक विधानी ने युवकों द्वारा प्रधान आरक्षक की पिटाई करने की बात को नकारते हुए उल्टा आरक्षको पर मारपीट करने का आरोप लगा दिया और मामले में समझौता करने के बात कही।
परन्तु थाना स्टाफ ने समझौते से इनकार करते हुए प्रधान आरक्षक लव सिंह ध्रुव की शिकायत पर पुलिस ने अनिल कुमार रोहरा, मनीष कुमार, पप्पू के साथ अन्य युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया। जिसके बाद गुरुवार की सुबह सभापति अशोक विधानी अपने समर्थकों के साथ फिर से समझौता कराने के लिए तोरवा थाने पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने समझौते की बात को सिरे से खारिज कर दिया गया। और थाना प्रभारी ने कहा कि थाने में घुसकर प्रधान आरक्षक से मारपीट करना गंभीर अपराध है।

धारा186,353,332,294,506,325,147 के तहत एफआईआर हो चुकी है। मामले में आज पुलिस ने जब फरार मुख्य आरोपी अनिल कुमार रोहरा को गिरफ्तार कर थाना लाने की सूचना मिलते ही भाजपा के नगर निगम सभापति अशोक विधानी अपने समर्थकों के साथ आरोपी को छुड़वाने तोरवा थाना पहुँचे और मामले में समझौते का दबाव बनाया जिसपर  थानाप्रभारी ने सभापति को मामले एफआईआर होने का हवाला देकर चलता कर दिया। जिसके बाद सभापति अशोक विधानी थाने से नाराज होकर चल दिये।

गुरुवार, 26 अक्तूबर 2017

नाक की बनावट के आधार परखिए व्यक्ति का कैरेक्टर

नाक की बनावट के आधार परखिए व्यक्ति का कैरेक्टर



भांति-भांति के लोग


कहते हैं इस दुनिया में एक ही शक्ल के सात लोग होते हैं, हालांकि मुझे तो अपनी शक्ल का कोई दूसरा व्यक्ति अभी तक नजर नहीं आया लेकिन कभी लगता है किसी की नाक मेरे जैसी है तो किसी के होठ अपने जैसे लगते हैं। किसी के बाल कुछ मिलते-जुलते हैं तो किसी के कान। खैर, ये तो हम सभी के साथ होता ही है। क्योंकि प्रकृति में हमारी सूरत की तरह सात लोग हो सकते हैं लेकिन एक जैसी नाक और कान वाले तो ना जाने कितने ही लोग होंगे।

खासियत


आपको ये तो पता ही है कि आपके शरीर का हर अंग आपके व्यक्तित्व और स्वभाव की बात करता है। आज बारी है आपकी नाक की। चलिए जानते हैं भिन्न-भिन्न तरह के नाक वाले लोगों की क्या खासियत होती है।

ऊपर की ओर निकली हुई नाक


जिन लोगों की नाक बीच में अंदर और फिर नीचे तक आते-आते ऊपर की ओर घूम जाती है उन लोगों के विषय में ऐसा माना जाता है कि ये लोग काफी सकारात्मक विचार रखते हैं। ये लोग संवेदनशील होने के साथ ही काफी कोमल स्वभाव के भावुक इंसान भी होते हैं।

शारीरिक संबंध


ऐसे लोग अपने आसपास और नजदीकी लोगों में खुशियां बांटने की कोशिश करते हैं। दूसरों का कष्ट इनसे बिल्कुल देखा नहीं जाता। शारीरिक संबधों के क्षेत्र में भी ये लोग काफी सक्रिय होते हैं।

एकदम सीधी नाक


जिन लोगों की नाक शुरू से लेकर अंत तक एक समान रहती है और उनके छिद्र काफी छोटे होते हैं, ऐसे लोग काफी बुद्धिमान और दूसरों के लिए प्रेरणा साबित होते हैं। इन लोगों की दक्षता पर सवालिया निशान लगाना बहुत मुश्किल है। हां ये लोग बहुत जल्दी अपनी भावनाओं को बयां नहीं कर पाते।

बीच में से उठाव


वे लोग जिनकी नाक ऊपरी और निचले हिस्से में तो समान है, लेकिन बीच में थोड़ा उठाव रखती है तो ऐसे लोगों में संयम और धैर्य की बहुत कमी होती है। ये लोग जल्दबाजी में ही अपने निर्णय लेते हैं।

नेतृत्व क्षमता


इनके अंदर गजब की नेतृत्व क्षमता होती है। लोग इन्हें फॉलो करने के लिए बाध्य हो जाते हैं। ये अच्छे प्रबंधक तो होते हैं साथ ही इनमें गुस्सा भी नाम मात्र का होता है।

सपाट नाक


सपाट नाक की निशानी होते हैं उसके फैले हुए छिद्र और टिप पर थोड़ा उठाव। जब आप सपाट नाक वाले किसी व्यक्ति से मिल रहे हैं तो आपको उन्हें कुछ भी कहने से पहले कई बार सोच लेना चाहिए, नहीं तो इसके बाद जो होगा उसका खामियाजा आप को ही उठाना पड़ेगा।

मददगार


सपाट नाक वाले लोग काफी मददगार साबित होते हैं लेकिन अगर इन्हें आपकी किसी बात पर क्रोध आ जाए तो समझ लीजिए कि उस क्रोध की ज्वाला से बचकर निकलना बहुत मुश्किल है।

जल्दी हल करते हैं मसले


अगर आपकी नाक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तरह है तो आपको जानना चाहिए कि ऐसे लोग मसलों को जल्दी और नए तरीके से हल करने की कोशिश करते हैं। इन लोगों के भीतर गजब की जिज्ञासा होती है। ये लोग दुनिया की हर चीज से जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं।

सामाजिक रूप से सक्रिय


किस्मत भी इनका साथ देती है और लोगों के बीच ये लोग आकर्षण का विषय भी बड़ी आसानी से बन जाते हैं। सामाजिक रूप से ये लोग काफी सक्रिय होते हैं और इन्हें सामान्य जन के बीच रहना पसंद होता है।

चपटी और छोटी नाक


ऐसी नाक वाले लोग काफी अक्खड़ और जटिल होते हैं। इनकी जिद को समझ पाना नामुमकिन सा हो जाता है। आप इनसे मिलते ही जान जाएंगे कि सामने वाले से पंगा लेना आसान नहीं है। ये किसी भी बात पर बहुत ही जल्द रिएक्ट करते हैं।

लहरदार नाक


वैसे इस तरह की नाक वाले बहुत ही कम लोग देखने को मिलते हैं, लेकिन जिन लोगों की नाक ऐसी होती है वे काफी फन लविंग और उत्साही स्वभाव के होते हैं। अगर आपको जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ मौज-मस्ती चाहिए तो आपको ऐसी नाक वाले लोगों के साथ दोस्ती जरूर रखनी चाहिए।

लंबी नाक


लंबी नाक वाले लोगों को दबाकर रखना बहुत मुश्किल है। अगर आप वाकई इनसे कोई काम निकलवाना चाहते हैं तो आपको इन्हें अपनी प्राथमिकता बनाना होगा। ये लोग किसी से दबकर नहीं बल्कि स्वतंत्र जीवन जीने में विश्वास रखते हैं।

चौड़ी लेकिन छोटी नाक


चौड़ी होने के साथ-साथ जिन लोगों की नाक लंबी भी होती है उन लोगों का सिक्स्थ सेंस कमाल का होता है। ये लोग अच्छे व्यवसायी भी साबित होते हैं। ऐसे लोग अपने जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानी को भी चुटकियों में हल कर सकते हैं।

चौड़ी लेकिन छोटी नाक


ऐसी नाक वाले लोग अपने उद्देश्यों और ध्येय को लेकर स्पष्ट और उनके लिए काफी समर्पित होते हैं। ये लोग नेतृत्व करने के मामले में कमजोर साबित होते हैं लेकिन किसी की लीडरशिप में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

भरोसेमंद


ऐसे लोग काफी संवेदनशील होने के साथ-साथ लोगों के साथ सौहार्द्र की भावना रखते हैं। जानबूझकर ये लोग किसी का बुरा नहीं कर सकते इसलिए आप इन पर आसानी से भरोसा कर सकते हैं।

नतीजे


वैसे ये नतीजे भारत के प्राचीन शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र के आधार पर तो नहीं है लेकिन विदेशी सर्वेक्षण भी कभी-कभी सही साबित हो जाते हैं। तो आप खुद चेक कीजिए और हमें बताइए कि क्या वाकई ये नतीजे सही हैं या नहीं।

राज्य स्तरीय खेल में राजनीति बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को अतिथि बनाये जाने का कांग्रेसियो ने किया विरोध

राज्य स्तरीय खेल में राजनीति बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को अतिथि बनाये जाने का कांग्रेसियो ने किया विरोध

                     मुंगेली..संजय जायसवाल


मुंगेली..जिला शिक्षा विभाग द्वारा कराये जा रहे राज्य स्तरीय शाला खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक रहे स्थानीय शहीद धनजय सिंह स्टेडियम में तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के हजारो छात्र छात्रों ने भाग लिया वही इस आयोजन के शुरू होते ही ये आयोजन विवादों में आ गया है यहाँ के शहर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने शासकीय कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को मुख्य अतिथि बनाये जाने का विरोध करते हुए जिला प्रशासन को भाजपा का एजेंट के तौर पर कार्य करने का आरोप लगाया है। और कड़ी निंदा की है शहर अध्यक्ष का कहना है कि एक और तो प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओ को बढ़ावा देने की बात कहती है वही दूसरी ओर यहां के अधिकारी एक पार्टी विशेष की स्वामी भक्ति में लगे हुए है जो की निंदनीय है वही इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से बात करनी चाही तो वे पहले तो गोलमोल जवाब देते नजर आये और फिर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिए बगैर ही भाग खड़े हुए अब देखना होगा के विपक्ष इस मुद्दे पर आगे किस तरह से रणनीति बनाते हुए क्या कदम उठाती है।

वही तय समय से कार्यक्रम करीब एक घण्टे विलम्ब से शुरू हुआ जिसके चलते सैकड़ो बच्चे कड़ी धूप में मैदान में बैठे रहे अतिथियों के आने के बाद जैसे तैसे कार्यक्रम शुरू हो पाया इस आयोजन में जहां नेता और अधिकारी मंच से भाषण देते रहे है और स्कूली बच्चे धूप में परेशान होते रहे जिनके ऊपर आयोजन कर्ताओ ने कोई ध्यान नही दिया जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता जमकर देखने को मिली जिसको लेकर छात्राओं में मायूसी देखी गयी गौरतलब हो कि तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में कई जिलों के करीब 1हजार से अधिक छात्र छात्राएं शामिल होने मुंगेली पहुंचे है।

बुधवार, 25 अक्तूबर 2017

मॉर्निंग वॉक को बेहतर बनाने के टिप्‍स

            मॉर्निंग वॉक को बेहतर बनाने के टिप्‍स



नियमित मॉर्निंग वॉक करके आप खुद को रख सकते हैं फिट।

वॉक के लिए ऐसी जगह का चयन करें जहां पर हरियाली हो।

वॉक करने से पहले खूब सारा पानी पियें और वॉर्मअप करें।

आप दिल के मरीज हैं तो चिकित्‍सक की सलाह जरूर लें।

कहते हैं सुबह सवेरे घूमने जाने से सारा दिन अच्‍छा गुजरता है और यह बात है भी पूरी तरह सही। मॉर्निंग वॉक से आप रसार दिन तरोताजा महसूस करते हैं। सुबह जल्दी उठना सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। और सुबह की सैर के फायदों का तो कहना ही क्या। मॉर्निंग वॉक अच्छी सेहत की संजीवनी कहा जाना गलत नहीं होगा। मॉर्निंग वॉक फिट रहने का बहुत सरल और सुविधाजनक तरीका है। मॉर्निंग वॉक को अपनी दिनचर्या में शामिल कर आप सेहतमंद रह सकते हैं।

सुबह की स्वच्छ हवा में सैर शरीर को प्रचुर मात्रा में ऑक्सींजन मिलती है। लेकिन, क्या आप सैर करने का सही तरीका जानते हैं। चलिए, हमारे साथ और जानिए मॉर्निंग वॉक के कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप दोगुना फायदा उठा सकते हैं।

वातावरण

वॉक करने के लिए शांत स्थान चुनें। जहां आस-पास हरियाली हो, चारों तरफ प्राकृतिक सौंदर्य वाला (बाग-बगीचा) हो या खुला स्थान हो।

खूब पानी पिएं

शरीर का तापमान नॉर्मल रखने के लिए ज्यादा पानी पीना चाहिए, इसलिए वॉक पर जाने से पहले और बाद में एक गिलास पानी अवश्य पिएं।

डॉक्टर की सलाह

हृदय रोगी, हाई बीपी या कोई अन्य कोई समस्या वाले लोगों को वॉक शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

क्षमता के अनुसार

हर किसी को अपनी आयु एवं क्षमता के अनुसार ही वॉक करनी चाहिए।

गति धीमी

वॉक करते समय शुरू और अंत में हमेशा गति धीमी रखें। ये न हो की तेज़ी से वॉक शुरू करे और थोड़ी देर में ही थक कर बैठ जाए। वॉक धीरे-धीरे शुरू करें।

आरामदायक जूते

वाकिंग के समय आपके जूते आरामदायक हों, ताकि वॉक करते समय तकलीफ न हो। जूते न ज्यादा टाइट होने चाहिए न ज्यांदा ढीलें। ऐसे होने चाहिए कि आसानी से पैरों को घुमाया जा सके।

वार्मअप जरूर करें

वॉक से पहले वार्मअप जरूर करें। इससे मांसपेशियों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इससे मांसपेशियों में चोट लगने का खतरा भी कम हो जाता है।

तनाव न रखें

वॉक करते समय किसी प्रकार का मानसिक तनाव न रखें। वॉक करते समय हल्की गहरी सांस लेने की आदत डालें और पॉजिटिव बातें सोचे। हो सकें तो मॉर्निंग वॉक के वक्त मोबाईल ऑफ रखें और अकेले वॉक करें।

समय निश्चित करें

अच्छी सेहत के लिए आधे से पौने घंटे तक वॉक करनी चाहिए। इससे आपकी सेहत तो बनी ही रहेगी साथ ही शरीर भी सुडौल होगा।

कूल डाउन हो

वॉक खत्म होने से 5-7 मिनट पहले धीरे-धीरे चलें। इससे आपकी बॉडी को कूल डाउन होने के लिए समय मिलेगा। अपने कंधों को रिलेक्स करें और हल्के से पीछे की ओर ले जाएं। इससे आपके फेफड़ों को ज्यादा हवा मिलेगी।

मॉर्निंग वॉक के समय इन सब टिप्स को अपनाकर आप भी बेहतर मॉर्निंग वॉक कर सकते है और स्वास्थ्‍य लाभ उठा सकते है।