मंगलवार, 26 सितंबर 2017

क्या आपके भी हाथों में बना है X का निशान, तो समझो आपकी तो निकल पड़ी.....

क्या आपके भी हाथों में बना है X का निशान, तो समझो आपकी तो निकल पड़ी.....


ज्योतिष के मुताबिक़ मनुष्य के हाथ की रेखाओं में उनके भूतकाल और भविष्यकाल का पता चल जाता है. हर मनुष्य के हाथो में अलग अलग रेखाएं तथा उनके कर्मो के अनुसार उनके हाथ की रेखाएं भी बदलती रहती है, लेकिन आज जो हम इन रेखाओं के बारे में बताने जा रहे है वह भी आपके जीवन से जुड़ा एक रहस्य है ज्योतिषी के अनुसार पुरुष के दायें हाथ और महिलाओं के बाएं हाथ की रेखाएं देखी जाती है. आपने भी अपने हाथ की रेखाओं पर गौर किया होगा और कोशिश की होगी उसे समझने की या किसी ज्योतिषी को दिखाया होगा. तो आईये हम आपको बता दे इन रेखाओं के बारे में जो आपके स्वाभाव को व्यक्त करती है- शोधकर्ताओं के अनुसार पाया गया है की जिन व्यक्तियों के हाथो में X का चिन्ह होता है वे व्यक्ति हमेशा कोई न कोई काम ऐसे करते है की लोग

उन्हें याद करते है. जैसे कुछ X वाले लोग नेता बनकर कार्य करते है तो कुछ लोग किसी ग्रुप के लीडर बनकर कार्य करते है वे व्यक्ति अपने काम से जाने जाते है. जिन व्यक्तियों के हाथो में X का निशान बना होता है वह व्यक्ति मान प्रतिष्ठा पाने वाले होते है और वे जिस काम की शुरुआत करते है उसमे उन्हें सफलता अवश्य मिलती है, जिन व्यक्तियों के दोनों हाथो में X का निशान होता है वे व्यक्ति बड़ा काम करने की क्षमता रखते है. ये व्यक्ति उन लोगों में से होते हैं जिन्हें मरने के बाद भी याद किया जाता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें