बीस साल जेल में रहेगा बलात्कारी बाबा राम रहीम सिंह कोर्ट के फैसले के बाद राम रहीम के वकील ने बताया कि राम रहीम पर दो अलग अलग केस में 10-10 साल की सजा सुनायी गयी है. दरअसल गुरमीत राम रहीम पर तीन धाराएं 376, 509 और 511 लगी थी. कोर्ट में फैसले के बाद इस पर भी चर्चा हुई कि 376 में जो सजा सुनायी गयी है उसके साथ अन्य धाराओं की सजा भी साथ चलेगी या उन धाराओं की सजा अलग से चलेगी. इसके बाद साफ हो गया है कि राम रहीम को बीस साल जेल में रहना पड़ेगा.
कोर्ट ने लगाया 30 लाख का जुर्माना, दोनों पीड़िताओं को मिलेगा 14-14 लाख कोर्ट ने अपने फैसले में बलात्कारी बाबा राम रहीम सिंह पर 30 लाख जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की इस रकम में से इस केस की दोनों पीड़ित साधवियों को 1414 लाख देने होंगे.
हाई कोर्ट में अपील करेंगे राम रहीम के वकील फैसले के बाद राम रहीम के वकील ने कहा, "ये कोई अंतिम निर्णय नहीं है. आगे अपील की का अधिकार है, हम आगे हाई कोर्ट में अपील करेंगे. हमने समाज को उनकी समाजसेवा के बारे में भी बताया, इस आधार पर इनकी सजा कम की जाए. हमारी बात सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया.
सोमवार, 28 अगस्त 2017
बीस साल जेल में रहेगा बलात्कारी बाबा राम रहीम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें