शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017

जनजागरण यात्रा से समस्या का निराकरण कराएंगे बेलतरावासी

जनजागरण यात्रा से समस्या का निराकरण कराएंगे बेलतरावासी

बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के रहवासियो द्वारा बेलतरा जनजागरण रैली का आह्वान किया गया है। जिसके तहत क्षेत्र में फैली मूलभूत समस्याओ को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जनजागरण रैली के नेतृत्वकर्ता अधिवक्ता पिनाल उपवेजा ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में अव्यवस्था और जनसमस्या की बहुलता होने के कारण यहाँ निवास करने वाले लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जबकि इसके पहले यह क्षेत्र के निवासियों की आम सहमति से अहिंसा बेलतरा जनसमस्या रैली का आयोजन कर कलेक्टर बिलासपुर से निराकरण करने बार बार औगत करते हुए ज्ञापन सौंपा गया परन्तु बेलतरा क्षेत्र की समस्या जस की तस बनी हुई है। जिसके समाधान के लिए क्षेत्रवासियों ने प्रशासन को जगाने और जनसमस्या के समाधान करने के लिए बेलतरा जनसमस्या यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है अपने वक्तव्य में उन्होंने बताया कि जनसमस्या यात्र तब तक नही रुकेगी जबतक प्रसाशन समस्या का निराकरण नही करती है। यात्रा का मूल उद्देश्य में वैसे तो पंद्रह सूत्रीय मांगे है जिस में वृद्ध पेंशन,सड़क,पानी,शौचालय,मुक्तिधाम,बिजली इत्यादि का समावेश किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें