बुधवार, 6 सितंबर 2017

UP में एक और रेल हादसा, शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे



  उत्तर प्रदेश में और रेल हादसा हुआ है। शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। यह हादसा यूपी के सोनभद्र में ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुंड इलाके में हुआ है।

बता दें कि हाल ही में पीयूष गोयल ने रेल मंत्री का पद संभाला है। पीयूष गोयल के रेल मंत्री बनने के बाद यह पहला रेल हादसा है। पिछले कुछ दिनों में हुई लगातार रेल दुर्घटनाओं से चिंतित होकर सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं आई है।

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी थी। इस हादसे ने विकराल रुप ले लिया था।  यह हादसा मुजफ्फरनगर के खतौली के पास हुआ। कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी जो कि खतौली के पास पटरी से उतर गई थी और इसके पांच डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें