मंगलवार, 5 सितंबर 2017

SBI के नए प्लान के अनुसार अकाउंट में अब मिनिमम से कम बेलेन्स रखने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

देश में अधिकतर बैंक का समझौता सरकारी बैंक SBI से होता है जिसमे कई अकाउंट सेविंग होते है और देश में सेविंग आकउंट की संख्या ज्यादा है।

SBI ने अपने सभी तरह के अकाउंट में मिनिमम बेलेन्स की लिमिट तय कर रखी है जिसमे यदि लिमिट से कम बेलेन्स होगा तो बैंक पर पर चार्ज लगता है लेकिन SBI ने एक नया अकाउंट की शुरुआत की है जो की सेविंग अकाउंट की तरह होगा लेकिन उसमे कोई चार्ज नहीं लगेगा।

बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट एकाउंट

आपको बता दे की इस नए अकाउंट के अनुसार बैंक ग्राहक को सभी तरह की सुविधा सेविंग अकाउंट के अनुसार होगी इस अकाउंट को SBI ने BSBD यानी  बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट एकाउंट के नाम से शुरू किया है इस तरह के अकाउंट में ग्राहक को कोई चार्ज नहीं देना होगा।

इस खाते को खुलाने के लिए ग्राहक को KYC की शर्तो और नियमो को पूरा करना होगा इस अकाउंट को सिंगल और जॉइंट में भी खोला जा सकता है ये सेवा देश के सभी SBI बैंक में लागू होगी और इस अकाउंट में सभी तरह की सुविधा जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मेसेज अलर्ट होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें