गुरुवार, 7 सितंबर 2017

हमारी दुनिया ही नहीं बल्कि इंटरनेट भी है रहस्यमयी...






आप तो जानते ही होंगे कि हमारी दुनिया रहस्यमयी चीजों से भरी पड़ी है। लेकिन शायद आप ये नहीं जानते की  पता कि इंटरनेट भी इसमें बखूबी शामिल है। इंटरनेट जितना सामान्य दीखता है दरअसल में उतना सामान्य है नहीं, ये भी रहस्यमयी वेबसाइट से भरा पड़ा है। इंटरनेट में बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो बहुत ही अजीवो गरीब है क्यूंकि ये रहस्यमयी वेबसाइट से बहुत अलग है। किसी को इनके चलाने वाले का भी ज्ञान नहीं है। मगर फिर भी डेली के हजारों लोग इनपर विजिट करते हैं।

सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये वेबसाइट बहुत सालों से चल आ रही है। बता दें कि आज हम आपको वेबसाइट बता रहे हैं जो रहस्यमयी हैं। http://www.shayesaintjohn.net  इस वेबसाइट को जब आप खोलोगे तो warning Message आएगा। इसके बाद अजीब से चित्रों के साथ अपने आप एक आवाज सुनाई देती है। इस पेज के बीच में इंटर का ऑप्शन होगा, जब आप एंटर पर क्लिक करोगे तो नए पेज से बहुत से चित्र अपने आप चलते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें