मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने झोंकी अपनी ताकत
संजय जायसवाल
मुंगेली..जिला प्रशासन के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 5 अक्टूबर को मुंगेली प्रवास में रहेंगे जहाँ जिले के किसानों को बोनस वितरण करेंगे साथ ही जिले को करोड़ो रुपयो की सौगात देंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जिले में विकास की गंगा बहाने जैसा वातावरण निर्मित किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री का काफिला जहां से भी गुजरेगी उस मार्ग को जिला प्रशासन द्वारा स्वर्ग से भी सुंदर बनाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है,इसके लिए लाखों रुपये पानी की तरह बहा कर दिनरात कार्य कराए जा रहे है । जिला प्रशासन की उदाशीनता के चलते दाऊपारा से कलेक्ट्रेट करही रोड (बिलासपुर) तक नर्क से भी बत्तर जिंदगी जीने को मजबूर है लेकिन आम नागरिकों की इन समस्या से जिला प्रशासन को कोई सरोकार नही है, उनको तो बस प्रदेश के मुखिया के सामने अपने आप को पाक साफ बताना है। उनका तो यहां तक प्रयास है कि जिले में समस्या नाम की कोई भी चीज प्रदेश के मुख्यमंत्री को नही दिखनी चाहिए वही जिला प्रशासन के द्वारा कराए जा रहे इन विकास कार्यो के बारे में सत्तारूढ़ दल के नेताओ को भी भलीभांति मालूम है।लेकिन वें लोग भी इसका पूर्ण समर्थन कर रहे है कारण है कि जिला प्रशासन को नाराज कर दिए तो कही मुख्यमंत्री के स्वागत करने वाली लिस्ट में हमारा नाम कट गया तो स्वामी भक्ति दिखाने का सुनहरा अवसर हाँथ से निकल जायेगा जिसके चलते जनप्रीतिनिधि भी जिला प्रशासन का गुणगान करते हुए उनके हाँ में हाँ मिला रही है।
मुंगेली के जिला बनने के 6 साल बाद भी अगर जिले और नगर में विकास करने में प्रशासन और जनप्रीतिनिधि असफल रहे है, तो इसका कारण क्या हो सकता है इस बारे में पावर में बैठे लोगों को सोचना चाहिए क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा जिले के या नगर के हर विकास कार्यो और आमलोगों को मिलने वाली हर मूलभूत सुविधाओं के लिए करोड़ो रूपये दिए है।लेकिन सत्त्ता में बैठे लोग चुनाव के बाद आम जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भुलाते हुए सिर्फ सत्ता सुख भोगे है और आज आम जनता के सवालों से भागते नजर आ रहे है ऐसे में आमजनता की यही मांग है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का आगमन अगर हर महीने सम्भव हो पाता तो सही मायने में मुंगेली स्वर्ग से सुंदर हो जाये और यहां चारो तरफ विकास की गंगा बहने लगेगी और समस्या नाम की चिड़िया यहां से फुर्र हो जाएगी।
संजय जायसवाल
मुंगेली..जिला प्रशासन के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 5 अक्टूबर को मुंगेली प्रवास में रहेंगे जहाँ जिले के किसानों को बोनस वितरण करेंगे साथ ही जिले को करोड़ो रुपयो की सौगात देंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जिले में विकास की गंगा बहाने जैसा वातावरण निर्मित किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री का काफिला जहां से भी गुजरेगी उस मार्ग को जिला प्रशासन द्वारा स्वर्ग से भी सुंदर बनाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है,इसके लिए लाखों रुपये पानी की तरह बहा कर दिनरात कार्य कराए जा रहे है । जिला प्रशासन की उदाशीनता के चलते दाऊपारा से कलेक्ट्रेट करही रोड (बिलासपुर) तक नर्क से भी बत्तर जिंदगी जीने को मजबूर है लेकिन आम नागरिकों की इन समस्या से जिला प्रशासन को कोई सरोकार नही है, उनको तो बस प्रदेश के मुखिया के सामने अपने आप को पाक साफ बताना है। उनका तो यहां तक प्रयास है कि जिले में समस्या नाम की कोई भी चीज प्रदेश के मुख्यमंत्री को नही दिखनी चाहिए वही जिला प्रशासन के द्वारा कराए जा रहे इन विकास कार्यो के बारे में सत्तारूढ़ दल के नेताओ को भी भलीभांति मालूम है।लेकिन वें लोग भी इसका पूर्ण समर्थन कर रहे है कारण है कि जिला प्रशासन को नाराज कर दिए तो कही मुख्यमंत्री के स्वागत करने वाली लिस्ट में हमारा नाम कट गया तो स्वामी भक्ति दिखाने का सुनहरा अवसर हाँथ से निकल जायेगा जिसके चलते जनप्रीतिनिधि भी जिला प्रशासन का गुणगान करते हुए उनके हाँ में हाँ मिला रही है।
मुंगेली के जिला बनने के 6 साल बाद भी अगर जिले और नगर में विकास करने में प्रशासन और जनप्रीतिनिधि असफल रहे है, तो इसका कारण क्या हो सकता है इस बारे में पावर में बैठे लोगों को सोचना चाहिए क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा जिले के या नगर के हर विकास कार्यो और आमलोगों को मिलने वाली हर मूलभूत सुविधाओं के लिए करोड़ो रूपये दिए है।लेकिन सत्त्ता में बैठे लोग चुनाव के बाद आम जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भुलाते हुए सिर्फ सत्ता सुख भोगे है और आज आम जनता के सवालों से भागते नजर आ रहे है ऐसे में आमजनता की यही मांग है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का आगमन अगर हर महीने सम्भव हो पाता तो सही मायने में मुंगेली स्वर्ग से सुंदर हो जाये और यहां चारो तरफ विकास की गंगा बहने लगेगी और समस्या नाम की चिड़िया यहां से फुर्र हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें