शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

अजीत जोगी की जाति पर हाईकोर्ट में चली बहस, आगे की सुनवाई के लिए देखे वीडियो



 पूर्व CM अजीत जोगी के द्वारा हाई पावर कमेटी के खिलाफ दायर की गई स्टे पिटीशन पर आज जोगी के अधिवक्ता द्वारा हाई पावर के दस्तावेजों पर शुरू से बहस चालू किया गया जो आज भी अधूरा रहा । जोगी के तरफ से बहस को अभी अगली सुनवाई तक के लिए टाल दीया गया है । अब मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर को होगी।


           ओपी अवस्थी ( अधिवक्ता, नन्द कुमार साय)

 बीजेपी के सन्त कुमार नेताम ने पूर्व सीएम अजित जोगी के जाती को चैलेंज करते हुए HC में याचिका लगाया था। जिसमे कहा गया था की अजित जोगी आदिवासी नहीं है और आदिवासी कोटे का लाभ उठाते हुए आदिवासियों का हक मार रहे है। इस याचिका पर हाल ही में छानबीन समिति ने अजित जोगी के जाती मामले में छानबीन कर उन्हें आदिवासी नहीं माना था और बिलासपुर कलेक्टर ने अजित जोगी के जाती प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया था। उसके बाद अजित जोगी ने हाईकोर्ट में हाईपावर कमिटी के रिपोर्ट को चैलेंज करते हुए उसमे स्टे पिटिशन दायर किया है। पिछली सुनवाई में HC ने जोगी को स्टे देने से इंकार कर दिया था।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें