शनिवार, 30 सितंबर 2017

पुलिस ग्राउंड में 60 फीट व 25 के रावण का होगा दहन, मंत्री अमर अग्र‌वाल होंगे मुख्‍य अतिथि

पुलिस ग्राउंड में 60 फीट व 25 के रावण का होगा दहन, मंत्री अमर अग्र‌वाल होंगे मुख्‍य अतिथि

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा को धूमधाम के साथ मनाने के लिए बिलासपुर मे खास तैयारी की गई है. शहर के लाल बहादुर स्कूल मैदान, पुराना बस स्‍टैंड और रेलवे के साथ पुलिस ग्राउंड मे रावण दहन का आयोजन किया जाएगा.

नगर निगम की ओर से मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस ग्राउंड मे आयोजित किया गया है. जहां हर साल की तरह रावण दहन और आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी. वही इस बार 25 फीट का अस्वच्छता नाम का छोटा रावण भी जलेगा पुलिस ग्राउंड के आयोजन मे नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्र‌वाल मुख्य अतिथि होंगे.

नगर निगम की ओर से बनवाए गए रावण के पुतले की ऊंचाई 60 फीट है. इसे तैयार करने में कारीगरों ने 20 दिनों से अपना समय लगाया है. पुलिस ग्राउंड के आयोजन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए भारी बल तैनात करने की तैयारी की है.

अयोध्या नरेश राजा दशरथ के ज्येष्ठ पुत्र राम को उनकी तीन माताओं में से एक ने राजा से राम को 14 वर्ष के लिए वनवास का वरदान मांगा था. वनवास के दौरान ही लंका के राजा रावण ने सीता का हरण कर लिया था, जिसके लिए राम ने उनका वध कर दिया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें