दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उरकुरा-दाधापारा के बीच तीनों लाइनों पर आवश्यक रखरखाव कार्य के लिए मेगा इंटीग्रेटेड कॉरीडोर ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के कारण 10 सितंबर तथा 1 अक्टूबर एवं 22 अक्टूबर (प्रत्येक रविवार) को डाउन लाइन पर 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर को रायपुर स्टेशन में समाप्त कर रायपुर स्टेशन से 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर बनाकर गोंदिया के लिए रवाना किया जाएगा।
58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर को बिलासपुर स्टेशन में समाप्त कर बिलासपुर से 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर बनाकर झारसुगड़ा के लिए रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर-रायपुर के बीच रद्द रहेगी। 68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू रायपुर एवं बिलासपुर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी। 68719 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव कुमार पंवार ने बताया कि 3 एवं 17 सितंबर तथा 8, 15 एवं 29 अक्टूबर (प्रत्येक रविवार) को अप एवं मिडिल लाइन पर लिए जा रहे ब्लॉक के कारण 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर को रायपुर स्टेशन में समाप्त कर रायपुर स्टेशन से 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर बनाकर गोंदिया के लिए रवाना किया जाएगा।
58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर को बिलासपुर स्टेशन में समाप्त कर बिलासपुर स्टेशन से 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर बनाकर झारसुगड़ा के लिए रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
बिलासपुर एवं रायपुर के बीच के यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक के दिन 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रायपुर एवं बिलासपुर के बीच पैंसेंजर के रूप में चलाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें