ताज़ाख़बर36गढ़ की औऱ से दशहरा की हार्दिक शुभकामनाए
आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं ।
आपको और आपके परिवार को दशहरा की हार्दिक शुभकामनायें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें