यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक और बड़े हादसे की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 48 घंटों के दौरान 36 मासूम बच्चों की मौत हो गई है। हालांकि प्रशासन और न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सिर्फ 7 बच्चे मरे हैं। जबकि चार, नवजात आइसीयू में भर्ती हैं। मौत की वजह इंसेफ्लाइटिस बताई जा रही है। जिन बच्चों की मौत हुई है उनमे संतकबीर नगर की 12 साल की ममता, बलिया की 6 साल की स्वेता और कुशीनगर के चार बच्चे शामिल हैं।
योगी के गोरखपुर में फिर बड़ा हादसा, BRD मेडिकल कालेज में 36 बच्चे मरे
जैसा की आपको बता दें, जुलाई के महीने में एक सप्ताह में गोरखपुर अस्पताल में इंसेफ्लाइटिस से लगभग 70 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही बीआरडी कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला को यूपी STF ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज वार्ड में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण 48 घंटे में 60 से ज्यादा बच्चे मौत का शिकार हो गए थे। गोरखपुर के उसी अस्पताल में एक बार फिर से बच्चों की मौत से लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। सोसल मीडिया पर इस खबर पर लोग अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें