बिलासपुर --- टीवी व फिल्म में अपने टैलेट दिखाने वाले जांजगीर जिले के शिवलेख सिंह मिडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं।इंडियाज ड्रामेबाज से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले 12 साल के शिवलेख जांजगीर जिले के नरियरा जैसे छोटे ग्रामीण इलाके से है।उनका मानना है कि यदि आप में टैलेंट हैं तो कोई नहीं रोक सकता।मीडिया से रूबरू हो रहे शिवलेख ने बताया कि रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्म में वे एक यादगार रोल निभाने जा रहे हैं।
बुधवार, 16 अगस्त 2017
टैलेंट है तो कोई रोक नहीं सकता - शिवलेख बाल कलकार
बिलासपुर --- टीवी व फिल्म में अपने टैलेट दिखाने वाले जांजगीर जिले के शिवलेख सिंह मिडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं।इंडियाज ड्रामेबाज से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले 12 साल के शिवलेख जांजगीर जिले के नरियरा जैसे छोटे ग्रामीण इलाके से है।उनका मानना है कि यदि आप में टैलेंट हैं तो कोई नहीं रोक सकता।मीडिया से रूबरू हो रहे शिवलेख ने बताया कि रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्म में वे एक यादगार रोल निभाने जा रहे हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें