बुधवार, 30 अगस्त 2017

दुनिया की सबसे मशहूर झील जिसमे कोई नहीं डूबता




 डेड सी के नाम से दुनियाभर में मशहूर ये समुद्र जॉर्डन और इजरायल के बीच स्थित है। इस समुद्र के पानी में नमक की मात्रा काफी अधिक होने के कारण इसका पानी अधिक खारा है। जिसकी वजह से कोई भी पौधा या जीव यहां नहीं है।

इस समुद्र को दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील भी कहा गया है। समुद्र के पानी में अधिक मात्रा में मिनरल पाये जाते हें। जिसके कारण यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। यहां के लोगों का कहना है कि डेड सी में नहाने से सभी रोग दूर हो जाते है।

यहां के पानी में नमक की मात्रा काफी अधिक होने के कारण इसमें कोई व्यक्ति डूबता नहीं है। इसी वजह से लोग इस समुद्र में तैरना पसंद करते हैं। अपनी इसी खासियत के कारण ये समुद्र दुनियाभर में मशहूर है। बहुत दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें