शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

‘इंसां’ के भक्तों की हिंसा, जगह-जगह आगजनी, कई डेरा समर्थकों की मौत




डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने उपद्रव शुरू कर दिया है. पंजाब के दो रेलवे स्टेशन को डेरा समर्थकों ने आग के हवाले कर दिया है. राम रहीम के भक्त जगह-जगह तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं.
डेरा समर्थकों की इस हिंसा में अब तक छह की मौत हो चुकी है. संगरूर में डेरा समर्थकों ने पावर हाउस और तहसील को आग लगा दी है. इसके साथ ही पंजाब के बरनाला में खदाया इलाके में कम्युनिटी सेंटर में तोड़ फोड़ की है.


पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद समर्थकों ने मीडिया पर भी हमला बोल दिया है. पत्रकारों के साथ हाथापाई के साथ ही एक न्यूज चैनल की ओबी वैन को तोड़ दिया है. हरियाणा के कई शहरों की बिजली काट दी गई है. हालात को देखते हुए पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है. इसी बीच मनसा में डेरा समर्थकों ने दो वैन में आग लगा दी है.

डेरा समर्थकों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. कुछ जगहों पर डेरा समर्थकों ने पुलिस के जवानों को खदेड़ा भी है.पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें