साध्वी के साथ रेप मामले में दोषी ठहराए गए गुरमीत राम रहीम को 28 अगस्त को सीबीआई कोर्ट सजा सुनाएगी। लेकिन बीते एक हफ्ते से संचार के सभी माध्यमों पर हर जगह गुरमीत राम रहीम के ही चर्चे हैं। अब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोग इसे खूब देख रहे हैं।
बताया जा रहा है, कि यह फोटो करीब 28 साल पुरानी है। तब राम रहीम 22 साल के थे। राजस्थान के गंगानगर में पैदा हुए राम रहीम इस तस्वीर में पत्नी और 2 बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। यह फोटो राम रहीम के अनुयायी रोशन इंसां ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उसके बाद देखते ही देखते यह वायरल हो गई।
गौरतलब है, कि गुरमीत राम रहीम इस वक्त रोहतक की जेल में बंद हैं। 28 अगस्त को उन्हें सजा सुनाई जाएगी। रेप केस में उन्हें 7 साल या उससे अधिक की सजा हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें